देवरिया ।मुख्य चिकित्साधिकारी डा आलोक पाण्डेय ने बताया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 5000 नवीन ए०एन०एम० (संविदा) की भर्ती हेतु अभ्यर्थियों द्वारा राज्य स्तर के माध्यम से 15 सितंबर से 30 सितंबर तक किये गये आवदेन के अन्तर्गत जनपद देवरिया में 104 संविदा ए०एन०एम० के पदो के (सामान्य वर्ग-52 (ई0डब्लू०एस०-10), अन्य पिछड़ा वर्ग- 28, अनुसूचित जाति 22, अनुसूचित जनजाति-02) सापेक्ष प्राप्त 1467 अभ्यर्थियों के आवदेन में संलग्न शैक्षणिक प्रमाण पत्र व अन्य अभिलेखों का Document Verification Process (DVP) दिनांक 07.10.2021 से 13.10.2021 तक धनवन्तरी सभागार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देवरिया में सम्पन हुआ जिसमें आवेदन संख्या 100083 से 184868 तक के अभ्यर्थियों का Document Verification Process (DVP) किया गया है। उपरोक्त के क्रम में 100083 से 184868 के अन्दर छुटे/ अनुपस्थित अभ्यर्थियों को एक अन्तिम अवसर देते हुयें दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक धनवन्तरी सभागार, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देवरिया में उपस्थित होकर Document Verification Process (DVP) करना सुनिश्चित करे। Document Verification Process (DVP) हेतु निर्धारित तिथियों आवदेन क्रमांक के अनुसार Document Verification की तिथि 18 अक्टूबर, 2021 को आवेदन संख्या 100083 से 184868 तक के अनुपस्थित अभ्यर्थियों का होगा।मुख्य चिकित्साधिकारी ने समस्त अनुपस्थित / छुटे हुये अभ्यर्थियों को अवगत कराया है कि अपने समस्त अभिलेखों -शैक्षिक प्रशिक्षण, अनुभव, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार एवं अन्य अभिलेख की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ उक्त निर्धारित तिथि को समय से धनवन्तरी सभागार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देवरिया पर प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें।सत्यापन में प्रतिभाग हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा व अन्य भत्ता विभाग द्वारा देय न होगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post