
सोनभद्र। नवमी नवरात्र व दशमी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व दुर्गा विसर्जन को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है वहीं एडिशनल एसपी मुख्यालय विनोद कुमार ने बताया कि जिले में कुल लगभग 342 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया जाता है तो वहीं 77 जगहों पर जिले में रावण दहन का कार्यक्रम भी आयोजित होता है इसके सापेक्ष में 96 स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जाता है तो वहीं जिले में एकमात्र दुद्धी थाना क्षेत्र है जहां भरत मिलाप का भी कार्यक्रम कई वर्षों से चला आ रहा है जिसको लेकर पूरी तैयारी सुरक्षा व्यवस्था की कर ली गई है विनोद कुमार ने बताया कि मूर्ति विसर्जन को लेकर सुकृत चैकी क्षेत्र के डोंगिया जलाशय में उस क्षेत्र के सभी मूर्ति विसर्जित किए जाएंगे वही राबर्ट्सगंज नगर स्थित आसपास व रायपुर थाना क्षेत्र के सभी मूर्तिया लगभग 130 स्थलों से मूर्तियां धधरौल बांध में विसर्जित की जाएंगी और ओबरा थाना क्षेत्र की ओबरा डैम में उस क्षेत्र की मूर्तियां बनाई जाएंगी बघा नाला कोन इलाके की मूर्तियां विसर्जित की जाएंगी वही बभनी , म्योरपुर की मूर्तियां बंधी में विसर्जित की जाएंगी इसके उपरांत रिहंद जलाशय में शक्ति नगर व पीपरी की मूर्तियां विसर्जित की जाएंगी इसके तहत कुछ मूर्तियां विसर्जित दशहरा के दिन भी होती हैं जिसको लेकर तैयारी की गई है दशहरा के देर शाम 14 से 15 बजे के लम सम कुछ मूर्तियां विसर्जित होती हैं जिन को चिन्हित करके स्थान चिन्हित करा दिया गया है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले में 150 अतिरिक्त पुलिस बल सेवा बनाई गई है और पांच कंपनी पीएसी की लगाई गई है जिसके तहत सभी स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद रहेगी और संबंधित थाना चैकियों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था व लायन ऑर्डर मेंटेन रखेंतेे हुुुए कोविड-19 का नियम पालन करते हुए दिए गए निर्देश क्रम में कार्य करते रहें एडिशनल एसपी विनोद कुमार ने बताया कि जिले के कई बांधों व विसर्जित करने वाले स्थलों का निरीक्षण गुरुवार को सिटी सीओ राज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व्व में किया गया है जिसके तहत आसपास के थाना चैकियों को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं किसी प्रकार से कोई ढिलाई न बरती जाए।