
फतेहपुर। जी सलाम टीवी चैनल में प्रसारित होने वाले ए स्टेप फार फ्यूचर कार्यक्रम में अपनी कला का लोहा मनवाने वाले ब्राडवे डांस अकादमी के अमरदीप एवं निधि का नामित सभासद कविता रस्तोगी ने सम्मान किया। उन्होने अकादमी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अकादमी जिले की पहली ऐसी अकादमी है जो गत वर्षों से निरंतर प्रतिभाओं को खोजने एवं निखारने का कार्य करती है। उन्होने कहा कि अकादमी के अमरदीप व निधि ने अपनी प्रतिभाओं को दिखाकर एवं सबको हराकर अपने जनपद का नाम रोशन करते हुए ए स्टेप फार फ्यूचर का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अकादमी को निरंतर ऊंचाईयों तक पहुंचने की कामना की।