जिला स्तरीय मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता 24 अक्टूबर को

नैनी/प्रयागराज | डिस्ट्रिक्ट वालीबॉल एसोसिएशन(डीवीए),प्रयागराज के तत्वावधान में इस वर्ष की ” जिला स्तरीय मानसून वालीबाल प्रतियोगिता ” आगामी 24 अक्टूबर 2021 को संपन्न होगी। जिसमें एसोसिएशन से संबद्ध इकाई व क्लबों की इच्छुक टीमें भाग ले सकती हैं। उक्त आशय की अधिकृत जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि विगत वर्षों में यह प्रतियोगिता डीवीए के तत्वावधान में बरसात के मौसम में प्रत्येक वर्ष लगभग अगस्त व सितंबर माह में नियमित रूप से आयोजित की जाती रही है,किंतु कुछ अपरिहार्य कारणों से पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी उक्त मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता को डीवीए की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति ने फिर से चालू कराये जाने की कवायद शुरू कर दी है। जिसे स्थानीय नैनी स्थित देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल,बसवार के क्रीडांगण में आगामी 24 अक्टूबर को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। भाग लेने हेतु जिले की इच्छुक टीमें प्रधान डाकघर के ग्राउंड पर एसोसिएशन के संगठन मंत्री प्रमोद राय अथवा डाक मनोरंजन क्लब के सचिव राजेश वर्मा से संपर्क करके अपने टीम की भागीदारी सुनिश्चित करा सकती है।