लखनऊ। उप्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने अवैध धर्मान्तरण के चार और आरोपियों के खिलाफ बुधवार को चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दिया। इसके पहले छह आरोपियों के आरोप पत्र कोर्ट को भेजा जा चुका है। एटीएस को धर्मान्तरण के लिए ब्रिटेन की एक संस्था से 57 करोड़ रुपये की फंडिंग के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं।आईजी एटीएस जीके गोस्वामी ने बताया कि अवैध धर्मान्तरण में अबतक 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमे 10 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुए वह महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और धर्मान्तरण का जाल विदेशों तक फैला रहे थे। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन से संचालित संस्था अल-फला ट्रस्ट से लगभग 57 करोड़ रूपये की फंडिंग हवाला और अन्य माध्यमों से की गयी थी। इस फंडिंग में इन आरोपियों की अहम भूमिका थी। जिन संगठनों ने उमर गौतम से सम्बंधित ट्रस्ट अल-हसन एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन को फंडिंग की थी वही मौलाना कलीम सिद्दीकी के ट्रस्ट जामिया ईमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट को भी फंड कर रहे थे। आरोपियों के खातों में यूके, अमेरिका व अन्य खाड़ी देशो से भी भारी मात्रा में हवाला व अन्य माध्यमों से धन का आना प्रमाणित हुआ है। अभी तक की जांच में मौलाना कलीम के ट्रस्ट के खाते में लगभग 22 करोड़ रूपये की फंडिंग के साक्ष्य मिले हैं। आरोपी एडम और कौसर आलम के कब्जे से बरामद इलेक्ट्रोनिक साक्ष्यों से यह तथ्य पाए जा रहे हैं कि दोनों जिहाद की हिंसात्मक विचारधारा से भी प्रभावित। वह कतिपय ऐसे धार्मिक उपदेशक जिनका सम्बन्ध अल-कायदा जैसे आतंकी समूह से रहा है, के धार्मिक व्याख्यानों से प्रभावित हैं।एटीएस ने प्रकाश रामेश्वर कावड़े उर्फ आदम पुत्र रामेश्वर कावड़े, उम्र 29 निवासी- फ्लैट नं- 202, राहुल कॉम्प्लेक्स, नियर-गणेश पेठ बस स्टैंड के पास, नागपुर, कौशर आलम पुत्र शौकत अली खान, उम्र 50 निवासी 90 सिंधरी रोड, नीच कुल्ही लिहिया बाग के सामने, झरिया धनबाद झारखंड, भुप्रिय बन्दो उर्फ अर्सलान मुस्तफा पुत्र देवी दास मानकर, उम्र 29 मूल निवासी गाँव-चैमाशी, जिला-गढ़ चिरौली हाल पता- कमरा नं-103, डीलक्स कैंटीन, हंशापुरी नागपुर, महाराष्ट्र, फराज शाह पुत्र बाबूलाल शाह निवासी पुसद, यवतमाल, महाराष्ट्र के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। जबकि उमर गौतम, जहागीर आलम, मन्नू यादव उर्फ अब्दुल्ल मन्नान, राहुल भोला उर्फ राहुल अहमद, इरफान शेख और सलाहुद्दीन के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post