आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में लोगो को दी गई कानूनी जानकारी

रानीगंज,प्रतापगढ़।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज संजय शंकर पाण्डेय के आदेशानुसार सचिव  नीरज कुमार त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अर्न्तगत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन रानीगंज तहसील के शिवगढ़ विकास खंड परिसर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार रानीगंज पद्मेश श्रीवास्तव ने किया । लोगो को संबोधित करते हुए तहसीलदार रानीगंज ने कहा कि लोगो को सुलभ एवम त्वरित न्याय के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ उठाएं ।लोगो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए जागरूक करें । क्षेत्राधिकरी  रानीगंज डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी ने गिरफ्तार व्यक्तियों के अधिकारो की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर ही मामूली विवाद के निपटारे करने की अपील की एवम ई-चालान के निस्तारण की जानकारी दी । खंड विकास अधिकारी शिवगढ़ जीडी शुक्ला ने राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी । कार्यक्रम में पीएलवी दिनेश कुमार मिश्र व पीएलवी अनिल पांडेय द्वारा उपस्थित आम जनमानस को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली योंजनाओं व नि:शुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता प्रीलिटिगेशन के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति आर्थिक रूप से अक्षम होने के कारण मुकदमें की पैरवी करने में असमर्थ है तो उसे नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 2 अक्टूबर से 14 अगस्त तक प्रतिदिन डोर-टू-डोर विधिक साक्षरता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिससे लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों और योजनाओ का लाभ उठा सकें ।कार्यक्रम में सहायक खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ब्लॉक प्रमुख सत्यम ओझा सहित विकास खंड के कर्मचारी गण क्षेत्र के ग्राम प्रधान गण क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य गण मौजूद रहे ।