- बांदा। प्रतिभा किसी व्यक्ति विशेष की मोहताज नहीं होती। बीटेक करने के बाद आईएएस की तैयारी में लगे शहर के दो नवयुवकों ने महंगे कैमरे और आधुनिक संसाधनों के बिना ही शारदीय नवरात्र पर मां का भजन जपूं तेरा नाम, मैं सुबहो शाम बेहतरीन भजन तैयार किया है, जो सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है।
शहर के मोहल्ला स्वराज कालोनी निवासी श्रंगेश कुमार दीक्षित ने कंप्यूटर साइंस में जबलपुर से बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद फिल्म निर्देशन को अपने कैरियर के रूप में चुना है। शारदीय नवरात्र में उन्होंने शहर के पंडाल में सजी मां दुर्गे की झांकी और महेश्वरी देवी मंदिर के लोकेशन पर सेट लगाकर जपूं तेरा नाम मैं सुबहो शाम भजन की शूटिंग करने के बाद यू-ट्यूब और अन्य सोशल मीडिया की साइट्स पर अपलोड कर भजन की लांचिंग की है। जो लगातार ट्रेंड कर रहा है, इस भजन को शहर के मोहल्ला केवटरा निवासी रजत दुबे ने न सिर्फ अपनी आवाज दी है, बल्कि गीत लिखने के बाद संगीत भी स्वयं ही तैयार किया है। वह इस शौक को पूरा करने के साथ ही आईएएस की तैयारी भी कर रहे हैं। श्रंगेश कुमार दीक्षित इस भजन से पहले तुम मेरे हो के साइड वर्जन के लिये लखनऊ के गायक कलाकार कुलदीप सिंह और एक वर्ष पूर्व फादर्स-डे पर लांच गीत मेरे पापा में स्थानीय कलाकार दीपेंद्र को ब्रेक दे चुके हैं। आगे उनकी योजना स्थानीय उभरते कलाकारों को ब्रेक देकर वेब सीरीज तैयार करने की भी है, ताकि बुंदेलखंड की देश में अपनी एक अलग पहचान बन सके।