
पहाडी (चित्रकूट)। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी रामाश्रय यादव ने टीम के साथ बछरन मोड़ के पास से करहर कछवा मिर्जापुर हालमुकाम पीपीएस स्कूल के पास छीबो रोड राजापुर निवासी सुधाशंकर चैबे पुत्र ताड़कनाथ को पॉच किलो गॉजा के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि दो लोग बैग फेंक कर भागने में सफल रहे। जिसमें पांच किग्रा गांजा बरामद हुआ है। बाइक के सम्बंध मे पूछने पर बताया कि भागे हुये व्यक्ति बद्रीप्रसाद उर्फ छोटू त्रिपाठी व प्रदीप कुमार पुत्रगण त्रिवेणी प्रसाद निवासी भभेट की है जो चारी की गई थी। तीनो लोगों ने वर्ष 2017 में जनपद फतेहपुर के कस्बा थरियावं स्थित स्टेट बैंक के पास से चुराया था। इसके अलावा मानिकपुर थाना के एसएसआई दिनेश कुमार सिंह ने टीम के साथ सुशील कुमार शुक्ला पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी गुरौली थाना बबेरू जनपद बांदा को एक किलो चार सौ ग्राम सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।