वैक्सीन से ही कोरोना का खात्मा संभव

जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी के तत्वावधान में कोविड-19 स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी .के .सिंह ने कहा कि मैं जनपद का वैक्सीन इंचार्ज हूं उसका नोडल अधिकारी रहा हूं कोरोना वैक्सीन से ही खत्म किया जा सकता है । वैक्सीन के ही कारण आज पोलियो, टिटनेस जैसी तमाम बीमारियां खत्म हो गई। आज भी जागरूकता की कमी है जबकि मेगा वैक्सीन कैंप लगाया जा रहा है गांव पूर्ण रूप से करौना मुक्त नहीं हुआ है । बलवंत सिंह डीएमसी यूनिसेफ ने कहा कोविड-19 से अभी भी सजग रहना जरूरी है । डॉ0 मनोज वत्स ने कहा कि कम पढ़े लिखे लोगों को ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है। अध्यक्षता करते हुए डॉ0 आर एन सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी ने दो तरह हानि किया एक भौतिकएवं दूसरा मानसिक हानि। मानसिक रूप से डरा हुआ व्यक्ति कई बार मरता है। डॉक्टर सुधा सिंह ने कहा कोविड फैलने से ही रोक लेना ऐसा करना चाहिए। संस्था पर मिशन इंद्रधनुष के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण भी किया गया जिस का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी बी एस लक्ष्मी द्वारा किया गया । संचालन जिला चिकित्सालय परामर्शदाता सीमा सिंह ने किया। रेड क्रॉस सोसाइटी जन शिक्षण संस्थान नारी चेतना मां मूर्ति ग्रुप प्लांटेशन दलित फाउंडेशन जन विकास संस्थान इत्यादि प्रमुख स्वयंसेवी संस्थाएं मौजूद रहे। संयोजक संजय उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष बाल न्यायालय संस्था सचिव ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।