नई दिल्ली। लोकेश राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2022 सत्र में पंजाब किंग्स से अलग हो सकते हैं। आईपीएल के इस सत्र से बाहर हुई पंजाब किंग्स सहित अन्य टीम अब अगले सत्र की तैयारी करेंगी। आईपीएल 2022 सत्र के लिए मेगा नीलामी होने वाली है। वहीं कहा जा रहा है कि आईपीएल के अगले सत्र से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान राहुल इस फ्रेंचाइजी से अलग हो सकते हैं क्योंकि मेगा नीलामी में उन्हें मोटी रकम मिल सकती है। आईपीएल के अगले सत्र में दो नई टीमें भी नजर आएगी। ऐसे में अधिक रकम मिलने पर राहुल इनमें से किसी एक में भी दिख सकते हैं।गौरतलब है कि साल 2018 से ही राहुल पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं हालांकि इस दौरान वह टीम को खिताब नहीं जिता पाए। उन्होंने पंजाब के लिए खेले 4 सत्र में से 3 में 600 से अधिक रन बनाए हैं। वह केवल साल 2019 में इस ही इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाये थे। तब उन्होंने उस सत्र में 593 रन बनाए थे। बल्लेबाजी में राहुल की निरंतरता को देखते हुए ही फ्रेंचाइजी ने साल 2020 सत्र से पहले उन्हें कप्तान बनाया था। अब अगले साल शायद राहुल पंजाब किंग्स की ओर से नहीं खेलेंगे और उनके मेगा नीलामी में शामिल होने की संभावनाएं है। माना जा रहा है कि कई फ्रेंचाइजी राहुल को अपने साथ शामिल करने के लिए उनसे संपर्क कर रही हैं। यदि राहुल पंजाब से अलग हो जाते हैं तो नीलामी में उन्हें मोटी रकम मिल सकती है। राहुल ने टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के बायो बबल में भी प्रवेश कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 विश्व कप के दौरान ही आईपीएल 2022 के लिए नीलामी हो सकती है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post