शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत , सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे ही कारोबार दिन बाजार में यह गिरावट दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही दिग्गज कंपनियों इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक के शेयरों के नीचे आने से आई है। सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती सत्र में उतार-चढ़ाव देखा गया। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 34.62 अंक करीब 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ ही 60,101.16 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं इसी प्रकार निफ्टी 2.45 अंक तकरीबन 0.01 फीसदी के नुकसान के साथ ही 17,943.50 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में एचसीएल टेक के शेयरों को दो फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। वहीं इसके बाद एमएंडएम, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर रहे। दूसरी ओर, बजाज ऑटो, टाइटन, डॉ रेड्डीज, एसबीआई और आईटीसी के शेयरों को फायदा हुआ। वहीं पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 76.72 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 60,135.78 पर और निफ्टी 50.75 अंक या 0.28 फीसदी बढ़कर 17,945.95 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने सोमवार को 1,303.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।