मंडल रेल प्रबंधक ने वत्र्तमान वित्तीय वर्ष में अर्जित की गई उपलब्धियों एवं भविष्य कि कार्य योजनाओ की साझा की जानकारी

प्रयागराज। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के ‘संकल्प’ सभागार में मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा की अध्यक्षता में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया ।प्रेस वार्ता मण्डल द्वारा वत्र्तमान वित्तीय वर्ष में अर्जित की गई उपलब्धियों एवं भविष्य कि कार्य योजनाओ के संदर्भ में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने बताया कि नई दिल्ली – हावड़ा मुख्य मार्ग के ७५० किमी के गाजियाबाद – प. दीनदयाल उपाध्याय खण्ड को सेवित करने वाला प्रयागराज मण्डल भारतीय रेल के सबसे महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक है। प्रयागराज मण्डल में लगभग ३०० यात्री गाड़िया वर्तमान में चल रही है, उन्होंने यह भी बताया की लगभग २२४ ट्रेनें १३० किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति पर चल रही हैं, यह भारतीय रेल के किसी भी अन्य मण्डल की तुलना में बहुत अधिक संख्या है।मण्डल रेल प्रबंधक ने बताया की वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान हमने १०० से अधिक बार मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की समय पालनता ९० ज्ञ् या उससे अधिक हासिल की, यह किसी भी वर्ष में इस अवधि के दौरान अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन रहा है। उन्हने यह भी बताया की प्रयागराज मण्डल ने कोविड के पूर्व की ४६ज्ञ् की समयपालनता में लगभग दुगना सुधार करते हुए वत्र्तमान में लगभग ९२ज्ञ् की समयपालनता हासिल की ह भारतीय रेल के सबसे व्यस्ततम रेल मार्गों में से एक होने के बावजूद भी प्रयागराज मण्डल ने अपनी रखरखाव सम्बंधी गतिविधियों को पूरी क्षमता से जारी रखते हुये संरक्षा के प्रदर्शन को और बेहतर किया है। इसके फलस्वरूप संरक्षा के दृष्टिगत इस तिमाही में शून्य दुर्घटना दर्ज की है।मण्डल रेल प्रबंधक ने बताया कि राजस्व अर्जन में भी हमारा प्रदर्शन काफी उत्साहजनक रहा है और हमने वितीय वर्ष २०२१ -२२ के अप्रैल से सितम्बर के दौरान कोचिंग से लगभग ३९२ करोड़ रुपये और माल लदान से २८४ करोड़ रुपये अर्जित कर कुल ७१६ करोड़ रुपये अर्जित किये हैं, यह पिछले वित्तीय वर्ष २०२०-२०२१ की समान अवधि में अर्जित २९२ करोड़ रुपये की तुलना में १४५ ज्ञ् अधिक है।अप्रैल से सितम्बर २०२१ में प्रयागराज मण्डल ने २.८३ श्ऊ की ओरिजिनेटिंग लोडिंग दर्ज की है, यह पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान हुई २.०५ श्ऊ की लोडिंग से ३८ ज्ञ् अधिक है।इस दौरान हमने कई नई वस्तुओं जैसे-: मक्का, बाजरा, साबुन, मटर आदि का लदान भी प्रारम्भ किया है।अप्रैल से सितम्बर २०२१ में ५०.२८ करोड़ रुपये की आय अर्जित की, यह पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान हुई २२.११ करोड़ रुपये की आय से १३८.१८ ज्ञ् अधिक है।अप्रैल से सितम्बर २०२१ में २९.६१ करोड़ रुपये की आय अर्जित की, यह पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान हुई १०.५८ करोड़ रुपये की आय से १७९.८६ फीसदी अधिक है।