आबकारी टीम की संयुक्त छापेमारी, शराब माफियाओं में हडकम्प

कौशाम्बी।अपर मुख्य सचिव आबकारी एवम् आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश  के आदेशानुसार अवैध शराब के विरूद्ध  चलाये जा रहे  प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत सोमवार को संयुक्त आबकारी आयुक्त वाराणसी जोन वाराणसी व उप आबकारी आयुक्त, प्रयागराज प्रभार, प्रयागराज  के निर्देशन में ,जिला आबकारी अधिकारी कौशांबी राजेंद्र वर्मा  के  पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षकों की टीम बनाकर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 अरुण कुमार आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन प्रयागराज सीमा कुमारी को  साथ लेकर   आबकारी स्टाफ के साथ तहसील सिराथू खरका घुमाई, ननमई न्नहुरिया मे अवैध शराब निर्माण एव्ं बिक्री सम्बंधित संदिग्ध ग्राम घुमाई अजुवा में दबिश  दी गई । दबिश के दौरान मौके से 16 लीटर अवैध कच्ची शराब एवम 800 किग्रा लहन बरामद करते हुये 2अभियुक्तों को गिरफ्तार कर  आबकारी अधिनियम की सुसंगत  धारा में  अभियोग पंजीकृत किया गया। दबिश के दौरान शराब माफियाओं में हडकंप का माहौल रहा।