देवरिया। जनपद में ‘ग्राम समाधान दिवस’ का आयोजन शासन की मंशा के अनुरूप ही तहसील दिवस और थाना दिवस के तर्ज पर एक अभिनव प्रयोग के रूप में हो रहा है। ‘ग्राम समाधान दिवस’ तहसील दिवस और थाना दिवस के उद्देश्यों की पूर्ति में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा।उक्त बातें जिलाधिकारी ने आज सिविल लाइन स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण, राज्य द्वारा प्रदत्त सेवा की गुणवत्ता, अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था विकास की मूल आवश्यकताएं होती हैं। ग्राम समाधान दिवस इन सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में उपयोगी सिद्ध होगा। इससे प्रशासन जनता द्वार पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर अधिकांश शिकायतें राजस्व, पुलिस, ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभाग से जुड़ी होती हैं जिनके समाधान के लिए नागरिक ब्लॉक, तहसील और जिला स्तर पर आते हैं, जिसमें उनका समय तथा धन दोनों खर्च होता है। ग्राम समाधान दिवस के लागू होने के उपरांत नागरिकों का धन तथा समय दोनों बचेगा। जिला अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 160 गांव में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन 11:00 से 4:00 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान सचिव, लेखपाल, बीट आरक्षी, आशा, आंगनबाड़ी, सफाई कर्मचारी, कोटेदार, ग्राम पहरी, ग्राम प्रधान तथा नजदीकी जन सेवा केंद्र के प्रतिनिधि को एक निश्चित सामुदायिक भवन या ग्राम सचिवालय में उपलब्ध होंगे। ये अधिकारी भूमि विवाद, वरासत के मामले, आय/ जाति/ मूल निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, कुटुंब रजिस्टर की नकल, खसरे की नकल आदि के संदर्भ में ग्राम स्तर पर ही कार्यवाही करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के पेंशन, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, अवस्थापना संबंधित समस्याएं जैसे चकरोड, नाली के निर्माण से संबंधित मामले भी ग्राम स्तर पर ही निपटा लिए जाएंगे ग्रामीणों को इन कार्यों के लिए तहसील या ब्लॉक के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे ग्रामीणों के समय तथा धन की बचत होगी।संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने कहा की तहसील दिवस और थाना दिवस पर आने वाली अधिकांश समस्याएं गांव से जुड़ी होती हैं, अतः उन समस्याओं का समाधान में ग्राम स्तर पर होना चाहिए। इससे तहसील और थाने में लगने वाले समय की बचत होगी। इन समस्याओं का निपटारा ग्राम स्तर पर होगा, अतः इनका निस्तारण भी गुणवत्तापूर्ण होगा। प्रथम चरण में जमीन संबंधी समस्याओं को बातचीत के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने जनता से ग्राम समाधान दिवस के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्तकरने के लिए बड़ी संख्या में भागीदारी करने की अपील की। संवादाता सम्मेलन के दौरान एडीएम (प्रशासन) कुंवर पंकज, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post