महाविद्यालय में 117 वर्शीया महारानी देवी का सम्मान

जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवियों के साथ प्राचार्य कैप्टन डाॅ0 अखिलेश्वर शुक्ला ने मानिक चैक स्थित रामेश्वर शिशु विहार स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामेश्वर सिंह की पत्नी महारानी देवी उम्र लगभग 117 वर्ष का अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए महारानी देवी ने अपने बहू डॉ0 विमला सिंह को अपने दीर्घायु होने का श्रेय देते हुए कहा कि मेरी बहू ने मेरा इतना ध्यान रखा है कि आज के सास-बहुओं को इससे सीख लेनी चाहिए। कहा कि गांधी जी ने जौनपुर आगमन के समय महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं बच्चों को पलो, पढ़ो और और बढ़ों का संदेश इन्होनें अपनी तुतली भाषा में बताया। प्राचार्य ने कहा कि ऐसे लोग जो महात्मा गांधी के साथ काम किए हैं उसमें से एक स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद सिंह रहे और ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों की पत्नियों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण रही होगी इसे आसानी से समझा जा सकता है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महारानी देवी के सम्मान समारोह के पश्चात उनके आवास से स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की गई जो मानिक चैक, सिपाह, किला होते हुए महाविद्यालय में आकर समाप्त हुई । धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी डाॅ0 विमला सिंह एवं संचालन रामेश्वर शिशु विहार के प्राधनाध्यापक ने किया।