शैक्षिक भ्रमण में छात्रों ने हासिल की जानकारियां

अतर्रा। ब्रह्म विज्ञान इण्टर कॉलेज अतर्रा के छात्रों द्वारा शैक्षिक भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान राजकीय औद्योगिक विद्यालय बांसी अतर्रा पहुंच बच्चों ने फिटर, ड्रेस मेकिंग, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रीशियन आदि की मशीन देखकर फ्राफुल्लित हो मशीनों द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की। संस्थान के प्रधानाचार्य अजय कुमार यादव ने बताया कि बहुत से ट्रेड में प्रवेश हुए जो सीट खाली हैं। उनके लिए आनलाइन का एक मौका अभी और दिया जायेगा। बच्चों के साथ प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी एवं विज्ञान शिक्षक शान्ति भूषण यादव ने बच्चों को विजिट कराया। जिनके साथ संस्थान के धनंजय पाण्डेय, अमित सिंह, शिव सिंह, मुकेश कुमार, शफीकुल आलम ने सभी विभागों से सम्बन्धित मशीनों का परिचय कराया। हाईस्कूल व इण्टर के लगभग 50 बच्चों ने भ्रमण किया। इस दौरान छात्रा परी सिंह, स्नेहा गुप्ता, शुभम, राजीव कुमार, रितिक कुमार, योगेन्द्र, प्रांसू, रोहित, रेशमा, खुशी, निहारिका, कामिनी, संध्या, रोशनी, रेनू, पूनम, अंजनी खुशबू आदि सहित आधा सैकड़ा बच्चे उपस्थित रहे।