ट्रेन के ठहराव को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखा

जौनपुर। नगर पंचायत बदलापुर के जफराबाद- सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर स्थित श्री कृष्णानगर रेलवे स्टेशन पर शटल ट्रेन के ठहराव की मांग के सम्बंध में बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने रेल मंत्री व सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को पत्र लिख कर मांग किय्या हैकि शटल ट्रेन को अविलंब श्री कृष्ना नगर रेलवे स्टेशन पर ठहराव किय्या जाय, ताकि लोगो को लखनऊ आने जाने सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि श्री कृष्णनगर रेलवे स्टेशन से यदि शटल ट्रेन का ठहराव किय्या गया तो ट्रेन से बेहतर आय और रेल विभाग को मुनाफा होगा।सरकार की तानाशाही ने अंग्रेजों को पीछे छोड़ा:संगीता यादव जौनपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव अपने लखनऊ आवास से लखीमपुर खीरी पहुंच कर मृतक किसानों एवं मृतक पत्रकार परिजनों से मुलाकात कर उनके दर्द बांटने की नियत से पहुंचना चाहते थे। लेकिन उनके आवास पर पुलिस के कड़े पहरे लगा दिए उसके बावजूद भी अध्यक्ष किसानों के दर्द को बांटने के लिए निकल पड़े जिसी की भनक लगने के बाद कुछ ही देर बाद इंजीनियरिंग कॉलेज से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया । इस गिरफ्तारी पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों तहसील मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन दर्ज कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और कहा यह सरकार अंग्रेजी हुकूमत को भी पीछे छोड़ दिया है, क्या लोकतंत्र में आप किसी को अपनी बात कहने का हक नहीं है। पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती संगीता यादव जिले की नेतृत्व करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के संविधान व लोकतंत्र में हमारी पार्टी पूरी आस्था और विश्वास रखती है। उसी आस्था और विश्वास को कायम करने के लिए मृतक किसानों को न्याय दिलाने के लिए उनके परिजनों राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलना चाह रहे थे। लेकिन पता नहीं वर्तमान सरकार क्यों विपक्षी पार्टियों को किसी भी घटना में उनके परिजनों से नहीं मिलने देती ऐसा कई बार कर चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा । उनके साथ पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।