फ्रांस ने यूराेपीय संघ के पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति दी

पेरिस |फ्रांस सरकार ने (कोविड-19) प्रतिबंधों से राहत के नये चरण में यूरोपीय संघ और अन्य देशों के पर्यटकों को पीसीआर टेस्ट के बगैर अपने यहां प्रवेश की अनुमति दे दी है।सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक विभिन्न देशों के पर्यटकों के प्रवेश के लिए ग्रीन ए आरेंज और रेड कलर जोन के श्रेणी में नियम निर्धारित किये गये हैं। ऑस्ट्रेलिया इज़राइल जापाए न्यूजीलैंड सिंगापुर दक्षिण कोरिया और यूरोपीय संघ के देश ग्रीन जोन में हैं। यहां के पर्यटक बिना पीसीआर परीक्षणों के फ्रांस में प्रवेश कर सकते हैं ए लेकिन उन्हें टीका नहीं लगा हैए तो पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य हैं।