अब सप्ताह में 2 दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र

देवरिया ।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार अब जनपद में आंगनबाड़ी केंद्र सप्ताह में 2 दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को खुलेंगे। आंगनबाड़ी केंद्र विगत कई माह से कोविड-19  की वजह से बंद थे, जिन्हें अब खोला जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त के क्रम में दिनांक 4/10/2021 को आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए डीपीओ कृष्णकांत राय को समस्त आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दे दिया गया है, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए गृह भ्रमण शेड्यूल, ईसीसीई गतिविधि कैलेंडर एवं संबंधित गतिविधियों का विवरण इत्यादि शामिल है। उन्होंने कहा कि समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आंगनबाड़ी केंद्र को खोलने के लिए अपनी तैयारी पूर्ण कर लें। आंगनबाड़ी केंद्रों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत- प्रतिशत अनुपालन किया जाए। यदि किसी बच्चे या उसके परिवार में किसी को वायरल फीवर, सर्दी, खांसी आदि हो तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा उसे केंद्र पर न बुलाया जाए और इस संबंध में तत्काल आशा, एएनएम को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी सप्ताह में 2 दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है। यदि निर्धारित कार्य दिवस पर अवकाश होता है तो आंगनबाड़ी केंद्र अगले कार्य दिवस को खुलेगा एवं तदनुसार गतिविधियां संचालित की जाएंगी।