फतेहपुर। स्वर्णकार समाज की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। जिसमें चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चुनाव अधिकारी ने बृजेश सोनी को निर्विरोध जिलाध्यक्ष घोषित किया। सभी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि राजनीति में भागीदारी देने वाले दल का ही समर्थन स्वर्णकार समाज करेगा।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के संयोजक रमेश प्रसाद सोनी ने शिरकत की। संरक्षक मंडल के सदस्य रामदास सोनी, हीरालाल सोनी, शिवनरायण सोनी, शिव प्रसाद, गोरेलाल सोनी, रामराज सोनी, गंगा सागर सोनी एवं मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील वर्मा एडवोकेट की उपस्थिति में स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। समाज के तमाम व्यक्तियों की उपस्थिति में चुनावी प्रक्रिया कराई गई। जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी ने बृजेश सोनी को स्वर्णकार समाज का निर्विरोध जिलाध्यक्ष की घोषणा कर बधाई दी। जैसे ही यह खबर समाज के लोगों को मिली तो उनके बीच खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने गर्मजोशी के बीच नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वर्णकार समाज का शोषण अब कोई भी राजनैतिक दल नहीं कर पाएगा। जो भी पार्टी स्वर्णकार समाज को सम्मान व राजनीति में भागीदारी देगी समाज उसी का समर्थन करेगा। अब जनपद में स्वर्णकार समाज की जनगणना एवं सदस्यता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। समाज के अंतिम व्यक्ति की हर स्थिति में पूरी मदद की जाएगी। इस मौके पर मुन्नालाल सर्राफ, दिनेश सोनी, अमित सोनी, सुशील सोनी, संजय जौहरी, जानी सोनी, लाखन सोनी, पिंटू सोनी, मनीष, मोनू, अमित सोनी, आकाश सोनी, अनिल सोनी, दिनेश सोनी, मनोज सोनी, अशोक सोनी, नीरज सोनी, संतू जौहरी, जितेन्द्र सोनी, सोनू शालीमार भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post