प्रयागराज।सिल और दूरसंचार विभाग द्वारा प्रयागराज – मानिकपुर खंड के बेवरा स्टेशन पर स्टेशन मास्टर कक्ष के डोमिनो टाइप पैनल को हटाकर रेल सञ्चालन को और बेहतर बनाने के लिए ड्यूल वीडियू (विजूअल डीस्पले यूनिट) की स्थापना का कार्य दिनांक २६.०९.२०२१ को पूरा किया गया। इसके लिए ५५ इंच के दो बड़े कंप्यूटर पैनल लगाया गया हैं। अब स्टेशन मास्टर द्वारा पैनल पर बेहतर ऑपरेशन किया जा रहा है।
इसके आलावा प्रयागराज पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (झ्झ्उण्थ्) के होल्डिंग लाइन में कोयला की माल गाड़ी सीधे पहुँचाने के लिए सिग्नल इंटरलॉकिंग सिस्टम में जरूरी बदलाव किये गए हैं| इसके फलस्वरूप अब गाड़ियों का बेहतर संचालन सुनिश्चित हो पा रहा है।सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट को बेवरा यार्ड से कनेक्टिविटी प्रदान की गई है| यह ब्लाक वर्किंग सिग्नल प्रणाली से संचालित है। ब्लॉक वर्किंग के लिए ळइएँघ् लगाया गया है।पहले डाउन होम सिग्नल समपार संख्या – ४१६ के बंद होने पर ही लोअर किया जा सकता था जिसके कारण डाउन ट्रेन आउटसाइड खड़ी रहती थी और इस सेक्शन की ट्रेन का समयपालन बुरी तरह से प्रभावित होता था। अब समपार संख्या – ४१६ के खुले रहने पर भी डाउन ट्रेन को सीधे स्टेशन यार्ड में रिसीव किया जा रहा है। इससे यात्री ट्रेन के समय पालन में अपेक्षित सुधार आया है। समपार संख्या – ४१६ पर स्लाइडिंग बूम के ऑपरेशन के साथ गेट से नियंत्रित सिग्नलो पर उसके नार्मल आस्पेक्ट को स्थापित कर दिया गया है। पहले इन सिग्नलों पर केवल पीला आस्पेक्ट ही होता था जिससे रेल परिचालन बुरी तरह से प्रभावित होता था। इन दोनों कार्य के लिए सिग्नल इंटरलॉकिंग सिस्टम में जरूरी बदलाव किये गए हैं।सिग्नल विभाग द्वारा किये गए उपर्युक्त सराहनीय कार्य से रेल गाडियों के समय पालन में काफी सुधार आएगा।