भगत सिंह के जीवन से लेनी चाहिए प्रेरणा: जिलाध्यक्ष

बांदा। मंगलवार को उत्तर प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन की ओर से भगत सिंह की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजक जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि छात्र राजनीति करने वाले हर छात्र को शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए।पंडित जेएन कालेज में आयोजित सगोष्ठी में वरिष्ठ छात्र नेताओं एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सबसे पहले भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। वहीं छात्र नेता बुंदेलखंड विवि लव सिन्हा ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह जैसे क्रांतिवीर जवान ने अपनी शहादत देकर भारत देश को स्वतंत्र कराया। हम उनके आदर्शों को याद रखेंगे। छात्र नेता दीपक गुप्ता ने कहा कि भारत की आजादी में भगत सिंह ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। छात्र नेता उदय सिंह ने कहा कि हम सभी छात्रों को एकत्र होते रहना चाहिए और समय-समय पर महापुरुषों के बलिदानों को याद करते रहना चाहिए। विनय गुप्ता विकी, विवेक चंदेल, शिवलखन सिंह, अभिलाष गुप्ता, दीपक ठाकुर, अरुन त्रिवेदी, पवन गुप्ता, पवन साहू, अंकित साहू, दीपक गुप्ता, शिवम नायक, विकास गुप्ता, नीरज धुरिया, राममूरत पटेल आदि शामिल रहे। संचालन छात्र नेता लव सिन्हा ने किया।