सीबीआई ने सुसाइड नोट पर महंत के हस्ताक्षर की जांच की

प्रयागराज | अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्धावस्था में मौत की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मौके से मिले सुसाइड नोट पर उनके हस्ताक्षर और कुछ शब्दों का मिलान एक्सपर्ट से करवा रही है।सूत्रों ने बताया कि मठ के लेटर पैड पर महंत द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे थे। सीबीआइ ने महंत नरेंद्र गिरि के कथित सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लिया है। सीबीआइ टीम राइटिंग एक्सपर्ट के जरिए महंत के हस्ताक्षर का मिलान करवा रहे हैं। महंत की पिछले साेमवार को संदिग्धावस्था में मौत हो गयी है।उन्होने बताया कि हस्ताक्षर में फर्क मिलता तो उसके आधार पर सीबीआई आगे कदम बढ़ाएगी। हस्ताक्षर के साथ ही उन शब्दों का भी मिलान करवाया जा रहा है, जिनका उल्लेख एक से अधिक बार हुआ है। सुसाइड नोट की असलियत का पता लगाने के लिए राइटिंग एक्सपर्ट के साथ ही तकनीक की भी मदद ली जा रही है।