नकली नोट का कारोबार करने वाले दो गिरफ्तार

बांदा। जिले में नकली नोटों का कारोबार भी तेजी से पनप रहा है। नकली नोटों का कारेाबार करने वाले लोग 20 से 30 हजार रुपए में एक लाख रुपए नकली नोट देकर अपने कारेाबार को अंजाम दे रहे हैं। इस कार्य में युवाओं को शामिल किया जा रहा है। ऐसे ही दो नुमाइंदों को चिल्ला थाना पुलिस ने नकली नोटों के साथ धर दबोचा। पकड़े गए दोनो युवकों के मुताबिक महोबा और हमीरपुर से भी नकली नोट का कारोबार करने वालों के तार जुड़े हुए हैं। रविवार रात को थानाध्यक्ष चिल्ला नरेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ जगभान पुत्र रज्जू निवासी नरी थाना पैलानी, राजाराम प्रजापति पुत्र अयोध्या निवासी उटिया थाना कबरई महोबा को नरी मोड़ पैलानी तिराहे के पास ग्राम पलरा से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से कूटरचित भारतीय मुद्रा 74300 रूपए, 500 रूपये के 52 नोट, 100 रूपये के 483 नोट व एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन, एक अदद कार नंबर यूपी 95 पी 9506 के साथ गिरफ्तार कर थाने में धारा 489बी/489सी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। पकड़े गए दोनो अभियुक्तों ने बताया कि कूटरचित भारतीय मुद्रा तुषार गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी बंजरग चैक जनपद महोबा से लेकर आता है। पूछताछ पर राजाराम ने बताया कि वह जाली, नकली नोट नरेश निवासी बिंवार जनपद हमीरपुर व प्रयागराज के रहने वाले आकाश जो रामनगर में रहता है, को भी उपलब्ध करवाता हूं। इसके बदले में आकाश व नरेश मुझे असली नोट देते हैं। बताया कि एक लाख नकली नोट देने के बदले में उसे 20 से 30 हजार रूपये असली नोट मिलते हैं। बताया कि उसके एकाउण्ट में नरेश ने 11000 रूपये असली मेरे एकाउंट नंबर 20117330607 फिनो बैंक में डाले हंै। नरेश पूर्व में मुझसे नकली नोट ले चुका है। पिछले महीने आकाश को भी 2.5 लाख रूपए के नकली नोट दिये थे। पुलिस का दावा है कि नकली नोट का कारोबार करने के कार्य में लिप्त अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।