विधायक ने किया दो करोड़ 55 लाख 98 हजार की 15 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने रविवार को आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ में स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में विधायक निधि से 1 करोड़ 51 लाख 98 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 9 सड़कों,एक पुलिया,एक नाली और विद्यालय के कक्ष निर्माण और पूर्वांचल विकास निधि से 1 करोड़ 4 लाख रुपए की लागत से बनने वाली तीन सड़कों के शिलान्यास के दौरान कहीं।उन्होंने कहा कि ये सड़कें विधायक निधि वन पूंर्वांचल विकास निधि से बन रही हैं। अगर सड़क पांच साल के अंदर खराब हुई तो कार्यदायी संस्था के खिलाफ मैं स्वयं केस दर्ज करवा दूंगा। भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा।शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शोहरतगढ़ क्षेत्र के लोगों ने सड़क,नाली व पुलिया की समस्या बताई थी। विधायक निधि की दूसरी किस्त आने के बाद लोगों से वार्ता करके खराब सड़कों की मरम्मत को प्राथमिकता दी गई और उसे स्वीकृत करवाकर कार्य किया जा रहा है।कार्यक्रम का संचालन रामदास मौर्या ने किया।शिलान्यास कार्यक्रम में एसएसबी 50वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक अमित कुमार, महादेव बुजुर्ग बीओपी प्रभारी मदनलाल,अपना दल एस के जिलाध्यक्ष आत्मराम पटेल,निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीराम निषाद, हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता,शोहरतगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि शोहरतगढ़ रवि अग्रवाल,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र यादव, सिद्धार्थ पाठक, राममिलन त्रिपाठी, रामजी यादव, दिलीप पांडेय,शिवकुमार साहनी,व्यापार मण्डल शोहरतगढ़अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल,वरिष्ठ महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता,नगर सचिव राजेन्द्र प्रसाद कान्दू,रामबदन पाठक, संजय कसौधन,राजकुमार मोदनवाल, रामविलास यादव, रामशंकर यादव, विष्णु सिंह, गणेश मिश्रा, महेश वर्मा, शरद सिंह, विजय परशुरामका,विपीन सोनी,हरीश वर्मा,महेश वर्मा,राजेश कुमार त्रिपाठी,कमलेश गुप्ता,बीडी गुप्ता, अक्षय कसौधन, सूरज निगम, अंकित गुप्ता, दुर्गेश अग्रहरि,मयंक शुक्ल, रामानंद चौहान,अशोक पासवान आदि मौजूद थे।इन ब्लॉकों में बनेंगी सड़कें आंकड़ों के मुताबिक,पूर्वांचल विकास निधि से शोहरतगढ़ ब्लाक में दो व बढ़नी ब्लाक में एक सड़क बनेगी। जबकि विधायक निधि से शोहरतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में सरस्वती शिशु मंदिर महथा में विद्यालय कक्ष के निर्माण के अलावा तीन सड़कें व एक पुलिया बनेंगी।जोगिया व इटवा ब्लॉक में एक-एक सड़कें बनेंगी।बढ़नी ब्लॉक क्षेत्र में महादेव बुजुर्ग स्थित एसएसबी कैंप पर नाली व सड़क के अलावा तीन अन्य सड़कें बनेंगी।ये सब सीसीरोड और इंटरलाकिंग हैं।