कस्बा कमासिन में समाजसेवी का सराहनीय कार्य सफाई का उठाया बीड़ा

कमासिन। विकासखंड कमासिन की ग्राम पंचायत कमासिन में बरसात के मौसम में गंदगी व पानी का बहाव न होने से और जगह-जगह गंदगी देखकर गांव के समाजसेवी राजू चैरसिया ने सफाई का बीड़ा उठाया। बांदा और राजापुर राजमार्ग से चैधरी चरण सिंह विद्यालय व सरस्वती बाल विद्या मंदिर को जाने वाला रास्ता जिस पर जल निकासी की सही व्यवस्था न होने से जलभराव हो जाता था। छोटे-छोटे नौनिहाल इसी रास्ते से होकर विद्यालय जाने के लिए मजबूर थे और जलभराव के चलते गिर जाते थे। इसको देखते हुए समाजसेवी राजू चैरसिया ने अपने सहयोगियों के साथ इस रास्ते को साफ करने का बीड़ा उठाया। इसके साथ ही रास्ते में ईंट डलवाकर कुटाई करवाई। साथ ही जिन रास्तों पर गंदगी का अंबार है, उस पर भी स्वयं और ग्राम वासियों के सहयोग से रास्ते की गंदगी को हटा रहे हैं। उनसे जब इस संबंध में पूछा गया तो बताया की वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित हैं। नौनिहालों को प्रतिदिन जलभराव में गिरने से मेरे मन में विचार आया कि ग्राम पंचायत मेरा सहयोग करें या ना करे, वह गांव के लोगों को लेकर सफाई का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वह एक छोटा व्यवसायी है, ज्यादा हैसियत तो नहीं है। लेकिन फिर भी जहां उन्हें गंदगी की समस्या दिखेगी, वह साथियों के साथ मिलकर सफाई करने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि सफाई के लिए जनांदोलन चलाने का कार्य किया जाएगा। समाजसेवी राजू चैरसिया ने सभी ग्राम वासियों से आह्वान किया कि सफाई कार्य में सहयोग करें। ग्रामवासी अवधेश मिश्रा, अवधेश माली, सुरेंद्र गोस्वामी, पिंटू मिश्रा सहित तमाम ग्रामीण उनके इस स्वच्छता कार्य की सराहना कर रहे हैं और सहयोग भी कर रहे हैं। कहा गया कि यदि हर गांव में ऐसे लोग संकल्प लेकर आगे आएं तो गांव का विकास अवश्य होगा।