अग्निशमन सेवा द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

मुगलसराय | महानिदेशक, अग्निशमन एवं आपात सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ, के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली, मुख्य अग्निशमन अधिकारी चन्दौली कुमार रमाशंकर तिवारी के निर्देशानुसार, प्रभारी फायर स्टेशन मुगलसराय मुन्नी सिंह के नेतृत्व में  एलएफएम नरेंद्र कुमार सिंह फायरमैन चालक चितरंजन कुमार पाठक, फायरमैन जय प्रकाश सिंह द्वारा रामकृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुगलसराय, पूर्व मध्य रेल इंटरमीडिएट कॉलेज डीडीयू नगर चंदौली, आर एम पी स्कूल यूरोपीयन कॉलोनी मुगलसराय, होली फेथ कन्वेंट स्कूल सिकटिया मुगलसराय,  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रेलवे स्टेशन मुगलसराय, बैंक ऑफ इंडिया परमार कटरा मुगलसराय, पंजाब नेशनल बैंक अमर कटरा मुगलसराय, बैंक आफ बडौदा, इंडियन बैंक रवि नगर मुगलसराय, पंजाब नेशनल बैंक रविनगर मुगलसराय, एवं सेंट्रल बैंक रवी नगर मुगलसराय में फायर ऑडिट, मॉक ड्रिल एवं इक्वेशन ड्रिल कराकर शिक्षण संस्थानों के के अध्यापक अध्यापिका तथा छात्र-छात्राओं के साथ-साथ व्यवसाई के प्रतिष्ठानों में किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में भवन को तुरंत तुरंत खाली करने करने तथा सुरक्षित स्थान पर एकत्र होने का अभ्यास करा कर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया|