सरयू नहर फाटक पर मिली किशोरी की उतराती लाश, नाक से बह रहा था खून

सिद्धार्थनगर। भवानीगंज थाना क्षेत्र के चौरा बनगवा गांव के पास बने सरयू नहर फाटक के पास पानी में उतराती एक किशोरी की लाश बुधवार दोपहर मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका के नाक से खून बह रहा था। किशोरी बलरामपुर जिला के गेड़सा थाना क्षेत्र के गहिरौला गांव की रहने वाली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।चौरा बनगवा गांव के पास से बही सरयू नहर का फाटक वहीं पर बना हुआ है। बुधवार दोपहर उधर से गुजर रहे राहगीरों की पानी में उतराती एक किशारी की लाश दिखाई दी तो मौके पर ही भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को बाहर निकाला गया तो उसके नाक से खून बह रहा था। शरीर के अन्य किसी हिस्से पर चोट का निशान नहीं दिख रहा था। इस बीच घटना स्थल से कुछ ही दूरी जो कि बलरामपुर जिले की सीमा में है वहां के गहिरौला गांव निवासी कुछ लोग पहुंच गए। उन लोगों ने मृतका की पहचान पल्लवी मिश्रा (17) पुत्री राजेश मिश्र निवासी गहिरौला थाना गेड़सरा जिला बलरामपुर के रूप में की। मृतका के पिता व अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि पल्लवी का मंगलवार दोपहर से पता नहीं था। वह नहर की ओर संभवत: शौच के लिए गई थी और डूब गई होगी। मृतका के पिता राजेश के अनुसार मंगलवार शाम को उन्होंने गेड़सा थाना में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था। उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। भवानीगंज थानाध्यक्ष शिव नारायन सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंच गए थे। किशोरी की पहचान हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।