131 संभावित लोगों की हुई कैंसर संबंधित जांच

सिद्धार्थनगर।उसका बाजार सीएचसी पर मंगलवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान गोरखपुर की ओर से कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर में 131 लोगों की कैंसर संबंधित जांच की गई और जरूरतमंदों को दवा दिया गया।शिविर में डॉ.आशुतोष त्रिपाठी ने संभावित मरीजों का जांच-पड़ताल कर उचित परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि पुरुषों में सबसे अधिक कैंसर की दिक्कत मुंह व गले में होता है, जबकि महिलाओं में गर्भाशय, स्तन में कैंसर की दिक्कत होती है। इस दौरान उन्होंने आशा व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कैंसर संबंधित बीमारी के संदर्भ में प्रशिक्षित किया। बताया कि इस शिविर का उद्देश्य सिर्फ स्क्रीनिंग नहीं बल्कि अच्छा स्वास्थ्य चाहने वाले व्यवहार, पोषण, गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर को लेकर भारत में जागरूकता फैलाना है। इस दौरान अधीक्षक डॉ. एसके पटेल, अजय श्रीवास्तव, रानी त्रिपाठी, भगवान यादव, उमेश कुमार, सोनी पासवान, राजेश गुप्त, संजय आदि मौजूद रहे।