रोहित ने रहाणे से पूछे सवाल

डोमिनिका। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा व उपकप्तान आजिंक्य रहाणे के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे से सवाल पूछते हुए दिख रहे हैं। रहाणे ने भी उनके सवालों का अच्छा जवाब दिया। रोहित ने सवाल किया कि, ‘आप वेस्टइंडीज कई बार आ चुके हो। आपने इन विकेटों पर काफी क्रिकेट खेले हैं, काफी रन भी बनाए है। टीम में जो नए लड़के आए हैं आप उनको क्या बताना चाहोगे।’रहाणे ने इसपर जवाब देते हुए कहा, ‘मेरा सभी युवाओं को यही संदेश है कि यहां बतौर बल्लेबाज धैर्य रखना बहुत जरुरी है।’ रोहित ने अगला सवाल किया कि, ‘यहां पर बिल्कुल ठंडा माहौल होता है। ऐसे में क्रिकेटरों के लिए कितना जरुरी है कि काम पर ध्यान दें उसके बारे में क्या करना है वो बाद में देखेंगे।’ रहाणे ने जवाब दिया, ‘मैदान पर ध्यान देना जरूरी है।’