अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने अपने ही बोर्ड को भ्रष्ट बताते हुए ब्रेक लिया

काबुल।अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज उस्मान गनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने की घोषणा की है। गनी ने इसके साथ ही क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) पर हमला बोलते हुए उसे भ्रष्ट बताया है। साथ ही कहा कि जब सही प्रबंधन और चयन समिति बनेगी तभी वह वापसी करेंगे। गनी ने ट्वीट किया, ‘अच्छी तरह विचार करने के बाद मैंने खेल से विराम लेने का फैसला किया है। एसीबी में बेइमान नेतृत्व के कारण भी वह पीछे हटने को मजबूर हुए हैं। साथ ही कहा कि मैं अपनी कड़ी मेहनत जारी रखूंगा और सही प्रबंधन एवं चयन समिति के गठन का बेसब्री से इंतजार करूंगा। एक बार एसीबी में बदलाव हो जाए तो मैं खुशी से अफगानिस्तान के लिए खेलने के लिए तैयार रहूंगा।गनी ने अंतिम बार मार्च 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ एक टी20 सीरीज में अफगानिस्तान की ओर से खेला था। जिसमें वह सात और 15 रन के स्कोर ही बना सके थे। गनी ने पिछले दो वर्षों में 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23.50 के औसत और 99.15 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। साल 2014 में पदार्पण करने वाले गनी ने 50 ओवर प्रारूप में अपनी जगह खोने से पहले आखिरी बार 2022 में एकदिवसीय मैच खेला था। हाल ही में बंगलादेश में टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला से बाहर किए जाने के बाद ये क्रिकेटर प्रभावी रूप से सीमित ओवर के क्रिकेट से बाहर हो गया था जबकि टेस्ट क्रिकेट में वह कभी अपनी जगह नहीं बना सके। अफगानिस्तान की टीम में गनी की जगह अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने ली है। शहजाद अपनी फिटनेस में सुधार और घरेलू सकिर्ट में लगातार रन बनाकर 19 महीने के अंतराल के बाद टीम में लौटे हैं।