ज़रुरत मंदों में वितरण की गईं ईद किट

करारी कौशाम्बी।शैख ए मिल्लत मिशन टीम कौशाम्बी की तरफ से शहर क़ाज़ी मुफ़्ती खुशनूद आलम एहसानी रज़वी साहब की आज्ञा से गरीबों में ईद किट के नाम से राशन सामग्री वितरण की गई संस्था के सरपरस्त शहर काज़ी के पुत्र  मौलाना मुहम्मद मियां क़ादरी सिद्दीकी ने कहा की ईद उल फितर के मुबारक मौके पर हम देखते हैं की बहुत सारे गरीब भाई ऐसे हैं जिनके घर गरीबी की वजह से सेवईं और अच्छे खाना नहीं बन पाते हैं और वो हमारे साथ अपनी खुशियां नही बांट पाते किन्तु ऐसे गरीब ज़रूरत मंद भाइयों के लिए शैख ए मिल्लत मिशन टीम ने 100 फ्री ईद किट वितरण किया और साथ ही साथ छोटे बच्चो के लिए नए जूते चप्पल का भी इंतज़ाम किया संस्था के अध्यछ हाफ़िज़ राहत खान ने कहा की ये काम 27 रमज़ानुल मुबारक से शुरू किया गया था और आज पूरा हो गया है और हम आगे भी ऐसे ही अच्छे काम समाज के लिए करते रहेंगें संस्था के वरिष्ठ सदस्य मुहम्मद राशिद खान ने बताया की इस किट में 8 सामग्री शामिल है जिसमे मेवे घी और सेवई आदि है उन्होंने बताया की जिस तरह रमजान में रमज़ान किट बाँट कर गरीबों की मदद की गई थी उसी तरह ईद किट का भी वितरण किया गया है।मौलाना मुहम्मद मियां क़ादरी बताते हैं की इससे पूर्व भी इस तरह के बहुत से समाजी काम संस्था कर चुकी है जैसे सर्दी के मौसम में एक हज़ार गरीबों में कपडा वितरण किया गया था फिर MBBS डॉक्टर की निगरानी में मुफ्त इलाज और मुफ्त दवा भी बांटी गई फिर उसके बाद रमज़ान किट और अब ईद किट भी वितरण की गई है हाफ़िज़ राहत ने सारे सदस्यों का शुक्रिया अदा किया और सबके लिए दुवाएं की इस औसर पर हाफिज ज़हीर हाफिज शाहनवाज़ मुहम्मद आमिर मुहम्मद नदीम मुहम्मद शोएब आदि मौजूद रहे।