अतीक के करीबी पर कार्रवाई, बुलडोजर से मकान ध्वस्त

फतेहपुर। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी विधायक अतीक अहमद के करीबियों की प्रशासन कुंडली खंगाल रहा है। जिले में अतीक के खास एक पूर्व प्रधान व हिस्ट्रीशीटर का घर जमींदोज करने की कार्रवाई गुरुवार सुबह शुरू हो गई। कार्रवाई से पहले मार्ग पर वाहनों का आवागमन रोककर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। खखरेरू थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर व बसपा के कद्दावर नेता रहे स्व. अतहर खान के बेटे पूर्व प्रधान मोहम्मद अहमद से माफिया अतीक के कारखास के सबूत मिले थे। इस पर प्रशासन ने मोहम्मद अहमद की कुंडली खंगालना शुरू कर दिया। जांच में मोहम्मद अहमद का आवास तालाब की जमीन पर बना मिला। जिसके ध्वस्तीकरण के लिए तहसील प्रशासन ने कवायद शुरू की। गुरुवार सुबह एसडीएम खागा मनीष कुमार भारी पुलिस बल, मेडिकल टीम व फायर ब्रिगेड के साथ जेसीबी लेकर रहमतपुर गांव पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। इससे पहले गांव को जोड़़ने वाली सड़़कों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। कुछ देर बाद देखते ही देखते मकान को जमीदोज कर दिया गया।