प्रताप की पुण्यतिथि पर प्रकाशित हुई महाकवि की ग्रंथावली

मऊ। साहित्यकार गीतकार पुरुषार्थ सिंह की गत 20 वर्ष की दीर्घ तपस्या और पांच वर्ष की अखंड साधना के प्रतिफल रुप में पं. श्यामनारायण पाण्डेय ग्रंथावली चार खंडों में प्रकाशित होकर आ गई है। देश के श्रेष्ठ प्रकाशक प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस ग्रंथावली का संपादन पुरुषार्थ सिंह एवं उप संपादन डा. अंजना सिंह सेंगर व डा. सीमा सिंह ने किया है। इस संदर्भ में पुरुषार्थ सिंह बताते हैं कि दशकों तक साहित्यिक-राजनीतिक उपेक्षा का दंश सहने वाले ओज के महानायक श्याम नारायण पाण्डेय जी का रचना संसार लुप्त हो गया था। देश भर में भ्रमण कर सबको एकत्र करने में बीस वर्ष लग गए।  महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ग्रंथावली महाकवि को श्रद्धापूर्वक भेंट करता हूॅं। ग्रंथावली प्रकाशन पर जेएनयू के प्रो ओमप्रकाश सिंह, साहित्यकार यश मालवीय, राम सेंगर, बोधिसत्व, डा बुद्धिनाथ मिश्र, डा रचना तिवारी, मध्यप्रदेश से मीरा भार्गव सहित जनपद के साहित्यकार दयाशंकर तिवारी, जितेंद्र मिश्र काका, राघवेंद्र प्रताप सिंह, लाल बहादुर सिंह, डा संजय सिंह, संपूर्णानंद दुबे आदि ने बधाई वो शुभकामनाएं दी।