रूट 10 हजार रन और 50 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे क्रिकेटर बने

मुल्तान। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। रुट ने दूसरी पारी में पाकिस्तान के फहीम अशरफ को 10 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर अपने टेस्ट करियर का 50वां विकेट अपने नाम किया। इस तरह वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन और 50 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ के नाम थी। रूट के नाम टेस्ट में 10629 रन दर्ज हैं जिसमें 5 दोहरा शतक सहित 28 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा शायद ही उनके करीब पहुंच पायें। वहीं महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 46 विकेट और 15921 रन दर्ज हैं।