एनटीपीसी रिहंद में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

बीजपुर,सोनभद्र। एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा 75वां आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को स्टेशन के इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक (रिहंद) देबब्रत पॉल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर परंपरागत ढंग से किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि कवि सम्मेलन के माध्यम से समाज में हो रही अच्छाइयाँ एवं कुरीतियाँ लोगों के समक्ष स्पष्ट रूप से खुल कर आती हैं। काव्यगोष्ठी की समाप्ति पर सभी कवियों को श्री पॉल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मनमोहन मिश्रा (गोरखपुर), मोहम्मद हसन सोनभद्री (दिल्ली), संभू शिखर (दिल्ली), मनिका दुबे (जबलपुर), दिनेश बाबरा (मुंबई), सुनील कुमार तंग (सीवान, बिहार), कुँवर सिंह कुँवर (वाराणसी), पंकज प्रखर (मऊ), अम्ब्रीश अंबर (बाराबांकी) आदि कवि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन मानव संसाधन विभाग एवं कर्मचारी कल्याण संघ ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल एवं अन्य पदाधिकारी सदस्याएं, विभिन्न यूनियन व एसोसीएसन के प्रतिनिधिगण के साथ-साथ अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।