विधायक व डीआईजी ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को किया रवाना

चकिया।आजादी के अमृत महोत्सव 75 वें वर्षगांठ के अवसर  पर सुबह सिकंदरपुर स्थित स्वर्गीय राम विलास सिंह शिक्षण संस्था के सैकड़ों छात्रों, पुलिस, वन विभाग व सीआरपीएफ के जवानों के साथ जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर से हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जयघोष के साथ तिरंगा यात्रा निकाला गया। नगर की सड़कों पर एसआरवीएस की चार डब्बों की ट्रेन भी चली। जहां विधायक, एसडीएम, सीएमएस, सीआरपीएफ के डीआईजी व कमांडेंट ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया। इस दौरान छात्रों ने 60 मीटर लंबा तिरंगा निकाला। एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने कहा कि अमृत महोत्सव सप्ताह के तहत विभिन्न विद्यालयों व विभागों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गौरवशाली इतिहास को याद करने व जश्न मनाने के लिए सरकार की यह एक पहल है। पूरे तहसील क्षेत्र व जनपद में पूरे हर्षोउल्लास के साथ अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान छात्रों ने 100 मीटर लंबा तिरंगा लेकर जयघोष किए। तिरंगा यात्रा मे आगे-आगे कोतवाली पुलिस उसके बाद सीआरपीएफ के जवान, वन विभाग की टीम बीच में विधायक, एसडीएम, तहसीलदार, सीएमएस, डीआईजी, कमांडेंट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित भाजापा के वरिष्ठ नेता चल रहे थें। तिरंगा यात्रा नगर में होते हुए मंगलकरण वाटिका जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान तहसीलदार विकास दूबे, कमांडेंट राम लखन, एमडी व भाजपा नेता छत्रबली सिंह, एएमडी श्याम जी सिंह व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह, रेंजर बृजेश पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, अभिषेक मिश्रा ,मडल अध्यक्ष संतोष सिंह, कोतवाल राजेश यादव, कैलाश प्रसाद जायसवाल, दिव्या जायसवाल, बबलू जायसवाल, नागेश पांडेय सहित सीआरपीएफ के जवान और स्कूल की छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।