चार सूत्री मांग मान लेने पर पुतला दहन कार्यक्रम स्थगित

धीना | बिकास खंड बरहनी में चिरईगांव स्थित ररुआ पंप कैनाल पर गुरुवार को भाकियू के बैनर तले किसानों का धरना,पुतला दहन की सूचना पर सिंचाई विभाग के अधिकारी सहित स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा।अवैध कुलावों को बंदकर ररुआ माइनर मे टेल तक पानी पहुंचाने सहित चार सूत्रीय मांगो पर आपसी सहमती बनने के बाद पुतला दहन का कार्य स्थगित हो गया।दरअसल कर्मनाशा नदी के तट पर स्थित ररुआ पंप कैनाल का पानी टेल पर बसे किसानों को नहीं मिल पा रहा है।माइनर मे जगह जगह अवैध कुलावे भी लगे हैं।ऐसे मे माइनर के पानी से वंचित किसान परेशान हैं।गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा पंप कैनाल पर धरना शुरु कर दिया गया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों सहित जनप्रतिधियों का पुतला दहन के लिए किसानो की रणनिती भी बनी थी।सूचना पर मौके पर स्थानीय प्रशासन सहित सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता लघु डाल ए के वर्मा व एस डीओ अंजनी कुमार मौके पर पहुंचे।धरनारत किसानों से वार्ता किया गया।इस दौरान किसानों की चार सूत्रीय मांग थी अवैध कुलावों को हटाया जाए,20 क्यूसेक की क्षमता वाले पंप कैनाल का पानी टेल तक पहुंचाया जाए सहित अन्य मांगो पर बनी सहमति के बाद पुतला दहन का कार्य स्थगित हो गया।इस दौरान सुमंत सिंह अन्ना,मुन्ना सिंह फकीर,रामानंद,सुधीर,उदय नारायन सिंह,राजकुमार,उमेश,आनंद,शिवम,राहुल,सत्येन्द्र सहित अधिसंख्य किसान मौजूद रहे।अध्यक्षता अंगद यादव,संचालन दीनानाथ श्रीवास्तव द्वारा किया गया।