छात्रा अनन्या को 94.6 प्रतिशत, रिशिमा को 93.1 प्रतिशत व सानिया को मिले 90.3 प्रतिशत अंक

रूपईडीहा, बहराइच। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र अंतर्गत रुपईडीहा के असेंबली आफ गॉड चर्च स्कूल में रविवार को आईसीएसई दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आते ही बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया। सभी परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए जमकर तैयारी की थी। जिसका रिजल्ट रविवार को देखने को मिला। परीक्षा परिणाम आने के पहले जहां विद्यालय के अध्यापकों में उत्सुकता नजर आई तो वहीं छात्र छात्राओं के बीच कौतूहल मचा रहा। आईसीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में असेंबली आफ गॉड चर्च स्कूल की अनन्या सिंह 94.6 प्रतिशत, रिशिमा श्रीवास्तव 93.1 प्रतिशत, सानिया सिद्दीकी 90.3 प्रतिशत, जितेंद्र कुमार 90 प्रतिशत, मोहम्मद रेहानुल हक 89.8 प्रतिशत, आदेश कुमार 87.6 प्रतिशत, गगन सिंघल 88.3 प्रतिशत, मुकेश वर्मा 87.8 प्रतिशत, प्रत्युश नंदन 86.8 प्रतिशत, निशी जाँन 86.5 प्रतिशत, आस्था वर्मा 85.6 प्रतिशत, सृष्टि गुप्ता 85.5 प्रतिशत, देवांशी चटर्जी 85.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया और विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय की प्रधानाचार्य जनीफर डी रेम्बल ने बोर्ड परीक्षा में सफल रहे सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और आने वाले जीवन की सभी परीक्षाओं में कठोर परिश्रम करने के लिए प्रेरित भी किया। विद्यालय के प्राचार्य अमित श्रीवास्तव का बोर्ड परीक्षा परिणाम लाने में विशेष योगदान रहां। क्योंकि उन्होंने दिन-रात मेहनत कर परीक्षार्थियों को परीक्षा में किस तरह शामिल होना है और कैसे तैयारी करनी है इसके बारे में समय-समय पर बताते रहे। जिसकी बदौलत विद्यालय का सम्मान बढ़ा। इनमें से अधिकतर बच्चों ने बताया कि वह डॉक्टर व इंजीनियर बनना चाहते हैं।