कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्रों हेतु छात्रवृत्ति,शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

प्रतापगढ़। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ज्योति त्रिवेदी ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों हेतु महत्वपूर्ण दिशा जारी किया है। उन्होने बताया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिये वर्ष 2021-22 हेतु जारी समय-सारिणी के प्रथम चरण के अनुसार छात्रवृत्ति वितरण दिनांक 30 नवम्बर 2021 तक किया जायेगा। वार्षिक परीक्षाफल अथवा सेमेस्टर होने की दशा में दोनो सेमेस्टर का परीक्षाफल जारी/उत्तीर्ण/प्रोन्नत (प्रोमोटेड विथ मार्क्स/प्रोमोटेड विथआउट मार्क्स) होने पर ही छात्र अपने पूर्व आवेदन पत्र का नवीनीकरण कर सकेगें। छात्र द्वारा वार्षिक परीक्षाफल/दोनो सेमेस्टर का परीक्षाफल न निकलने की दशा में रिजल्ट नॉट ऐट डिक्लेयर्ड आप्शन चुनते हुये आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। ऐसे सभी छात्रों का डाटा संदेहास्पद श्रेणी में रहेगा तथा संदेहास्पद डाटा को सही करने की समयावधि (14 दिसम्बर 2021 से 19 दिसम्बर 2021 तक) अनिवार्य रूप से परीक्षाफल भरते हुये आवेदन पूर्ण करके संस्था से भी परीक्षाफल अंकित कराते हुये अग्रसारित कराना होगा। परीक्षाफल न निकलने अथवा छात्र द्वारा पूर्व में किये गये आवेदन में संशोधन न करने एवं संस्था द्वारा संशोधित किये गये आवेदन को अग्रसारित न करने की दशा में आवेदन निरस्त माना जायेगा।उन्होने बताया है कि संस्था द्वारा छात्र का आवेदन आनलाइन अग्रसारित करते समय छात्र का गतवर्ष की वार्षिक परीक्षा (सेमेस्टर होने की दशा में दोनो सेमेस्टर के अंकों को जोड़ते हुये) का प्राप्तांक एवं पूर्णांक भरना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालयों एवं एफिलिएटिंग एजेन्सी परीक्षा परिणाम घोषित होते ही तत्काल छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपलोड/लिंक करेगें जिससे कि छात्र द्वारा आवेदन करते समय ही परीक्षा परिणाम से मिलान लाइव हो सके।