चप्पल वालों का हवाई जहाज तो दूर सड़क पर चलना हो गया कठिन : प्रियंका-राहुल

नयी दिल्ली | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि चप्पल पहनने वालों को हवाई सफर कराने की बात करने वाली सरकार ने महंगाई इतना बढ़ा दी है कि गरीबों का हवाई सफर तो दूर उनका सड़क पर चलना तक मुश्किल हो गया है।श्रीमती वाड्रा ने कहा, “वादा किया था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से सफर करेंगे लेकिन भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए कि अब हवाई चप्पल वालों और मध्यम वर्ग का सड़क पर सफर करना भी मुश्किल हो गया है।”श्री गांधी ने ट्वीट किया, “ ये बेहद गंभीर मुद्दा है-चुनाव-वोट-राजनीति से पहले आती हैं, जनता की साधारण ज़रूरतें भी आज पूरी नहीं हो पा रही हैं। मोदी मित्रों के फ़ायदे के लिए जिस जनता को धोखा दिया जा रहा है, मैं उस जनता के साथ हूँ और उनकी आवाज़ उठाता रहूँगा।”कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट कर पेट्रोल-डीलज के दाम बढ़ाने के लिए सरकार की आलोचना करते हुए कहा,“ मोदी सरकार की लूट का जीता जागता सबूत पेट्रोल का विमान के ईंधन से महंगा होना है। मोदी सरकार का जनलूट कार्यक्रम देश की जनता पर भारी पड़ रहा है, गाढ़ी कमाई को लूट रहा है। अब मोदी सरकार की लूट पर लगाम लगनी चाहिए। ”पार्टी ने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला किया और कहा, “ भाजपाई लूट का असर है कि आज पेट्रोल-डीज़ल शतक के पार हैं। भाजपा पेट्रोल-डीज़ल पर वसूली जा रही लूट को बंद कर जनता को राहत पहुंचाए। देश अब भाजपाई लूट को बर्दाश्त नहीं कर सकता।”